History

1990 से श्री तरसेम कपूर जी की अध्यक्ष्ता मे दशहरा महोत्सव शुरू हुआ, जिसकी शोभा-यात्रा प्राचीन लाहोरिया मंदिर मीठा बाज़ार से होते हुए, ज्ग्‍गु चोंक, भैरों बाज़ार, माई हीरा गेट, सर्कुलर रोड से परिक्रमा करते हुये साई दास स्कूल की ग्राउंड मे पहुंचती हैं। शोभा-यात्रा मे 300 के करीब स्वरूप जिसमे भगवान श्री राम जी, माता सीता जी, लक्ष्मन जी, भगवान हनुमान् जी की सेना और महाबली रावण,कुम्भकरण,मेघनाथ की सेना होती है। समारोह मे भगवान श्री राम जी और महाबली रावण का मुक़ाबला कराया जाता है और पटाखो का प्रदर्शन किया जाता है|

Our Gallery